पुरंदरपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, पीड़ित परिजनों का जबरदस्त बवाल, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में बर्थडे पार्टी के गाने को लेकर विवाद हुआ था। इसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में बुधवार की रात को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इसमें गांव का एक युवक भी शामिल हुआ। नाचने-गाने को लेकर इस युवक से अन्य लोगों का विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई।
मारपीट में इस युवक को बुरी तरह गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को सूचना देकर नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उस युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक का शव जब शुक्रवार की रात उसके घर पहुंचा तो परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। इसको लेकर प्रशासन और परिजन आमने-सामने हो गए। मौके पर एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी में सामने आया दोहरी नागरिकता का मामला, जानिये पूरा खुलासा
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार की रात सेमरहनी गांव में एक व्यक्ति के घर बर्थडे पार्टी में DJ चल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे महेंद्र कुमार नामक युवक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। घटना में महेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार की रात शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
CO और SDM फरेंदा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कारवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार को ले गए।
यह भी पढ़ें |
नहीं थम रहे सड़क हादसे, घुघली में दो बाइक सवारों में जोरदार भिड़त
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक महेंद्र के दो बच्चे आर्यन (3 वर्ष), अर्पिता (6 वर्ष) हैं। इनके सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, रह-रहकर वो बेसुध हो जा रही है।
पुलिस का बयान
मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।