Amethi: अमेठी में मारपीट में घायल युवक की मौत, मार्ग जाम

डीएन ब्यूरो

यूपी के अमेठी में मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने मार्ग जाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

मौके पर पुलिस
मौके पर पुलिस


अमेठी: जिले के ऐंधी गांव में 29 अगस्त को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जीशान (Jishan) उर्फ अफशान के रूप में की गई है। मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने देर शाम टांडा-बांदा (Tanda-Banda) राजमार्ग बाबूगंज (Babuganj) के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और सीओ अखिलेश वर्मा (Akhilesh Verma) ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाया और जाम को समाप्त करवाया। जाम के दौरान लोगों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें | अमेठी पुलिस ने बचाए दो परिवार के रिश्ते, थाने में कराई शादी

तीन नामजद व 7 अज्ञात पर मुकदमा
मृतक के पिता ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तीन नामजद आरोपियों और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना के बाद जीशान के इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि की और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की है।

हाईवे से जाम हटा
एसडीएम (SDM) ने परिजनों को आश्वासन दिया कि घटना को हत्या में बदल दिया जाएगा और दो दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और हाईवे से जाम हटा लिया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अमेठी पुलिस ने बरामद किए 5 लाख तक के फोन

एसएचओ श्याम नारायण पांडेय का बयान
एसएचओ श्याम नारायण पांडेय (SHO Shyam Narayan Pandey) ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था कायम की गई है। ऐहतिहात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार