पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प, कई लोग घायल; जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अचानक उस वक्त ड्रामा देखने को मिला जब दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदापुर गांव में एक मुंडन कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना तब हुई जब रात के अंधेरे में मंदिर परिसर में कुछ रिश्तेदारों द्वारा शराब पीने का विरोध पड़ोसियों ने किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज एसपी ऑफिस आये पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उन पर जमकर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ितों ने मिल एरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते पीड़ितों ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
मातम में बदलीं होली की खुशियां! दो युवकों की मौत ,गांव में मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला
पीड़ितों का कहना है कि थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे आरोपियों को खुला छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।
स्थानीय निवासियों ने भी इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: खेत में पानी लगाने गये युवक की कैसे हुई मौत? जानिये ये बड़ा अपडेट
पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में
अब पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, यह देखना बाकी है। पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है और चाहता है कि आरोपियों को सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ितों को न्याय की मांग पूरी हो और उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में तुरंत कार्रवाई करेंगे।