UP News: सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर गये लोग, पुलिस के छूटे पसीने, जानिये वजह
यूपी के गोरखपुर में कल युवक की हुई हत्या के बाद मृतक के परिजन और व्यापारी आज सड़क पर उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जिले में कल बुधवार को चाकू (Knife) मारकर एक युवक की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये हैं। आज गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और मृतक के परिजन सड़क पर उतरे, जिनको संभालने में पुलिस के पसीने छूट गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आज गुरूवार को मृतक के परिजनों ने शव को गोरखपुर बसन्तपुर तकिया हावर्ड बंधा पर रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस द्वारा तमाम सवालों के जवाब न दे पाने पर मृतक के परिजन भड़के थे।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
क्या छिपा रही है पुलिस?
परिजनों का कहना है कि मृतक सावन कुमार (Sawan Kumar) ने मरने के पहले पुलिस को बयान दिया था, जिसे पुलिस छिपा रही है। परिजनों का कहना है कि चार लोगों की गिरफ्तारी की बात कहकर महज दो लोगों को जेल भेजा गया, बाकि दो लोगों का क्या हुआ। उनका कहना है कि घटना कैमरे में कैद थी तो पुलिस परिजनों को दिखा क्यों नहीं रही है।
पुलिस के छूटे पसीने
मृतक के परिजन इन तमाम सवालों के जवाब की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते पुलिस के मौन रहने पर सहमे परिवार ने हावर्ट बंधे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया, जिसे छुड़ाने पर पुलिस (Police) के पसीने छूट गये।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार