Bihar Election Result: एनडीए को मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने की बिहार की बहन-बेटियों की सराहना, कही ये बातें
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल कर ली है। एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए को मिली जीत के लिए बिहार की बहन-बेटियों की सराहना की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उन्होंने क्या कहा
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम NDA गठबंधन के पक्ष में आए हैं। NDA गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है। बीजेपी को 74 और जेडीयू को तीन सीटों पर जीत मिली है। बिहार में मिली इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं की सराहना की है।
आत्मनिर्भर बिहार में महिलाओं की भूमिका बड़ी
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत पर कहा राज्य की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election Result: बिहार में फिर एक बार नीतीश की सरकार
बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग
बता दें कि बिहार विधानसभा में पहले फेज में हुई वोटिंग में 54.41 फीसदी वोट महिलाओं ने अपने वोट दिए थे। वहीं दूसरे और तीसरे फेज में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा रही। इसके साथ ही चुनावी प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar CM: एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालेंगे नीतीश, इस दिन लेंगे शपथ