India vs Australia: तीन साल बाद स्मिथ ने मैच में किया ऐसा कमाल, भारत के सामने रखा विशाल स्कोर

डीएन ब्यूरो

स्टीव स्मिथ के शानदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में मजबूत स्कोर खड़ा किया है। तीन साल बाद स्मिथ ने मैच के दौरान कमाल कर दिखाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ


राजकोटः धुरंधर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (131) ने तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद वनडे में शतक बनाया जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में रविवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

यह भी पढ़ेंः Sports News- धोनी का कर्ज़ उतारने का मौका चूक गए गांगुली, धोनी ने दिया था ये खास सम्मान

यह भी पढ़ें | Sports: गुलाबी गेंद से डे-नाइट मैच को लेकर पुजारा ने जताई आशंका

स्मिथ 132 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 131 रन बनाकर 48वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। स्मिथ राजकोट में दूसरे वनडे में मात्र दो रन से शतक से चूक गए थे लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक बनाया।

यह भी पढ़ें | Sports: आईपीएल 2020 में राजस्थान की कप्तानी करेंगे स्मिथ

पूर्व कप्तान स्मिथ का वनडे में यह नौंवां शतक है जबकि उनका आठवां शतक 19 जनवरी 2017 को बना था। इस तरह उन्होंने ठीक तीन साल के लम्बे अंतराल के बाद जाकर वनडे में शतक बनाया।










संबंधित समाचार