Delhi in Lockdown 4: दिल्ली में दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन बहाल
दिल्ली में करीब दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन समिति संख्या में इनमें सवारियां सफर कर रही हैं।
नयी दिल्ली: दिल्ली में करीब दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन समिति संख्या में इनमें सवारियां सफर कर रही हैं।
कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया था।
Delhi government has allowed resumption of auto, taxi, private cab and bus services. Only 1 passenger in an auto, 2 passengers in a car and 20 passengers in a bus allowed at a time pic.twitter.com/s6c08h6Qjj
— ANI (@ANI) May 19, 2020
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस सेवा शुरू हो गयी है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी नियम और सैनेटाइजर का इस्तेमाल तथा मास्क जैसे सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें |
लॉकडाउन को लेकर दिल्ली वालों ने दिए अपने सुझाव, जानें
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " हम जितना संभव हो रहा है, उतनी ज्यादा बसें चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कई बसें विशेष अनुबंध के काम में लगी हैं और कुछ चालक तथा परिचालक एनसीआर के शहरों में रहते हैं, इसलिए उन्हें ड्यूटी में आने में परेशानी हो रही है। आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा। "
Delhi: Traffic congestion in Kalindi Kunj area near Delhi-Noida (Uttar Pradesh) border amid 4th phase of #CoronaLockdown. pic.twitter.com/ftoIlXWT12
— ANI (@ANI) May 19, 2020
उन्होंने बताया कि सुबह में बस सेवा बहाल करने के बाद से कोई बड़ी दिक्कत नहीं आई। हालांकि कुछ इलाकों में लोगों को थोड़ा लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पाबंदियों में ढील का ऐलान किया था, जिनमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन को खोलना शामिल था। हालांकि लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Delhi Transport Corporation bus services resume in the national capital during the fourth phase of COVID19 lockdown. A bus driver says, "Sanitisation of buses is being done at the start/finish points. Only 20 passengers are allowed at a time". #C pic.twitter.com/kOHt2XnOuw
यह भी पढ़ें | आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल
— ANI (@ANI) May 19, 2020
उन्होंने कहा था, " एक बस में 20 सवारियों को यात्रा करने की इजाजत होगी। परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वह यात्रा के दौरान और बस स्टॉप पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराए। " मुख्यमंत्री ने कहा था कि टैक्सी, ऑटो और कैब के चालकों को हर यात्रा के बाद यात्री की बैठने की जगह को संक्रमण मुक्त करना होगा।
दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते में बसें और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद कर दी गई थी। (भाषा)