FIFA WC 2018: महान खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्टा ने इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया संन्यास
फीफा विश्व कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान रूस से मिली करारी हार के बाद स्पेन विश्व कप से बाहर हो गया। इसी के साथ ही महान फुटबॉलर आंद्रे इनिएस्ता ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की।
नई दिल्ली: रविवार को मॉस्को के लुज्नियाकी स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान रूस का मुकाबला स्पेन से हुआ। इस मुकाबले में रूस ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
यह भी पढ़ें |
स्पेन: सुप्रीम कोर्ट ने फुटबॉल प्लेयर मेसी को दी 21 माह की जेल की सजा
रूस से मिली हार के बाद स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे इनिएस्ता अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। आंद्रे ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि यह सच है कि स्पेन की राष्ट्रीय टीम के साथ यह मेरा आखिरी मुकाबला था। अंत हमेशा वैसा ही नहीं होता जैसा कि आप सोचते हैं। यह दिन मेरे करियर का सबसे दुखद है।
यह भी पढ़ें |
चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..
आंद्रे ने स्पेन के लिए 131 मैच खेले जिसमें उन्होंने 13 गोल किए। उनके इस गोल में साल 2010 वर्ल्ड कप के फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया गया गोल भी शामिल है। मास्को में रविवार को अंतिम 16 के मैच के बाद आंद्रे ने संन्यास लेने की पुष्टि की।