Agnipath Protest in Varanasi: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल और तोड़फोड़
भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती करने के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में फैल गया है। यूपी के वाराणसी में भी युवा और छात्रों ने इस योजना का उग्र विरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: भारतीय सेना के तीनों अंगों में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में फैल गया है। बिहार से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सात-आठ राज्यों में जोर पकड़ता जा रहा है। कई स्थानों पर युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया।
वाराणसी में कैंट बस अड्डा में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कुछ बसों के शीशे तोड़ डाले। प्रदर्शनकारी युवाओं और छात्रों ने इस मौके पर केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को समय रहते काबू कर लिया, जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
#VIDEO Bihar: Protestors sit on dharna in Arrah over the #AgnipathRecruitmentScheme #AgnipathSchemeProtest pic.twitter.com/Gu2mPmtFRV
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 17, 2022
शुक्रवार सुबह से ही अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन की खबरें बिहार से है। दिल्ली-एनसीआर के युवा भी अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाबल तैनात हैं।
यह भी पढ़ें |
Kashi Dev Deepawali: देखिये, आस्था के रंग में डूबी काशी, PM मोदी ने जलाया देव दीपावली का पहला दीप, चारों ओर जगमगाहट
अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की।अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का असर अब दिल्ली मेट्रो की सेवा पर भी दिख रहा है।
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ, दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के सभी गेटों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गय है। बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, उत्तरखंड में छात्रों और युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।