Agra Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, मौत के मुंह में समाये 4 लोग

डीएन ब्यूरो

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बेकाबू कार कैंटर से टकराई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई । यह परिवार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार कैंटर से टकराई
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार कैंटर से टकराई


आगरा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।  हादसा उस वक्त हुआ जब बेकाबू कार कैंटर से जा टकराई। सभी मृतक प्रयागराज महाकुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे थे।  सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार और कैंटर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दंपत्ति और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई।  

यह भी पढ़ें | Road Accident in J & K: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसे, एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों की मौत

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे की तफ्तीश में जुटी है। 

 बताया जा रहा है कि परिवार दिल्ली से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गया था।  सनान के बाद दिल्ली लौटते वक्त परिवार हादसे के शिकार हो गया।  फ़िलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। 

यह भी पढ़ें | पत्थर दिल ट्रक ड्राइवर, जान की भीख मांगते रहे बाइक सवार..फिर फरिश्ता बने राहगीर










संबंधित समाचार