वेदांता, फॉक्सकॉन ने गुजरात सरकार से किया करार, करेंगे ये काम

डीएन ब्यूरो

भारतीय समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज फॉक्सकॉन ने राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वेदांता, फॉक्सकॉन का गुजरात सरकार से करार
वेदांता, फॉक्सकॉन का गुजरात सरकार से करार


अहमदाबाद: भारतीय समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज फॉक्सकॉन ने राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में रोजगार को लेकर खुशखबरी, 54 प्रतिशत नियोक्ता देंगे नौकरियां, पढ़िये ये रिपोर्ट

यह भी पढ़ें | आखिर क्यों 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए बंद की गई सी-प्लेन सेवा, जानें वजह

गांधीनगर में आयोजित समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत

यह भी पढ़ें | Gujarat Election: केजरीवाल ने किया दावा- गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी आप

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर कहा कि दोनों कंपनियां गुजरात में यह संयंत्र लगाने पर 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग उपलब्ध कराएगी। (भाषा)










संबंधित समाचार