अन्नाद्रमुक के महासचिव पलानीस्वामी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, पढ़िये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

पलानीस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात
पलानीस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात


नई दिल्ली/चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

मार्च में अन्नाद्रमुक के महासचिव के रूप में पदोन्नत होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पहली यात्रा में ईपीएस ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | पढिये, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद क्या बोले मनोज तिवारी

ईपीएस की पदोन्नति को हाल ही में निर्वाचन आयोग की भी मंजूरी मिल गयी है।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं के बीच किन विषयों को लेकर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी

अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का तमिलनाडु में चुनावी गठबंधन है और ईपीएस-शाह की यह मुलाकात दक्षिणी राज्य में दोनों दलों के नेतृत्व के बीच कथित मतभेदों की पृष्ठभूमि में हुई है।










संबंधित समाचार