एम्स दिल्ली में स्थापित होगा इस तरह का पहला अत्याधुनिक केंद्र, पढ़ें पूरा अपडेट
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए एम्स ने ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ हाथ मिलाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए एम्स ने ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ हाथ मिलाया है।
एम्स, दिल्ली अपने परिसर में रोबोटिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए पहले ही अभिरूचि पत्र जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें |
Raju Srivastava Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर जानिये ये अपडेट, पढ़िये क्या बोले डॉक्टर
एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स और ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ ने रोबोटिक प्रशिक्षण केंद्र के सह निर्माण और विकास के लिए एक समझौता किया है।
बयान में कहा गया है कि यह केंद्र एमईएचएनएटी (मेडट्रोनिक ह्यूगो एंड एम्स ट्रेनिंग) के साथ मिलकर गैर लाभकारी आधार पर एम्स के डॉक्टरों और संकाय सदस्यों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों को क्लिनिकल शिक्षा और रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण देगा।
यह भी पढ़ें |
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, 15 दिन बाद आया होश