Corona Virus: 324 यात्रियों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ एयर इंडिया का विमान
चीन के वुहान शहर से 324 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की विशेष उड़ान आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर दिल्ली पहुंची।
नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से 324 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की विशेष उड़ान आज सुबह सात बजकर 24 मिनट पर दिल्ली पहुंची। चीन में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र सरकार ने अपने नागरिकों को वहाँ से निकालने का फैसला किया है। विशेष उड़ान से लाये गये सभी 324 यात्रियों को 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा ताकि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच करेगी।
Delhi: #CoronaVirus screening will be conducted by a team of doctors at Delhi Airport for all the 324 Indians who have arrived in the Air India special flight from Wuhan (China). Later on, if necessary, they will be put under medical observation. https://t.co/nhLnq2GIz8 pic.twitter.com/NgGep1mM6q
यह भी पढ़ें | चीन से भारतीयों को निकालने के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान
— ANI (@ANI) February 1, 2020
एयर इंडिया का बोइंग 747 डबल डेकर जम्बो विमान शुक्रवार दोपहर बाद 1.17 बजे दिल्ली से रवाना हुआ था और भारतीय समय के अनुसार शनिवार तड़के करीब एक बजे वुहान से वापसी की उड़ान भरी। उड़ान में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पाँच डॉक्टर और एयर इंडिया के एक पैरा मेडिकल कर्मचारी को भी भेजा गया था। वुहान में विमान में बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
Delhi: A bus carrying Indians who arrived in Air India special flight from Wuhan (China) at Delhi Airport today, brought Indo-Tibetan Border Police (ITBP) Chhawla Camp for medical observation at the camp. #CoronaVirus pic.twitter.com/ocpE1BwQns
यह भी पढ़ें | दुनियाभर में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 31,400 से पार
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वुहान से आये पुरुष यात्रियों के लिए दिल्ली के पास मानेसर में और महिलाओं के लिए छावला कैंप में विशेष शिविर बनाये गये हैं। चूँकि वायरस के संक्रमण के लक्षण सामने आने में 14 दिन का समय लग सकता है, इसलिये 14 दिन तक इन यात्रियों को आबादी से दूर रखने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में नोवल कोरोना वायरस के 9800 ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 99 प्रतिशत मामले चीन से हैं। (वार्ता)