Air India Urination Case: फ्लाइट में गंदी हरकत करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Air India Urination Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार
बेंगलुरु से गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा को आईजीआई थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने इस बीच दिल्ली की पटियाला कोर्ट में जमानत अर्जी याचिका डाली है, अदालत 11 जनवरी को इसपर सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Air India: एयर इंडिया बर्मिंघम, लंदन, सैन फ्रांसिस्को के लिए 20 और साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी
आरोपी शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। वह 42 दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह दबिश दे रही थी। दिल्ली पुलिस ने उसे बीती रात बेंगलुरु के संजय नगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया।