Air Pollution:दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, पर्यावरण मंत्री ने बुलाई बैठक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक अपराह्न एक बजे दिल्ली सचिवालय में होगी।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक
प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक


नयी दिल्ली:  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक अपराह्न एक बजे दिल्ली सचिवालय में होगी।

यह भी पढ़ें | राजधानी में वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कल से होगा शुरू रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफअभियान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राय ने पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था।

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में केवल CNG, इलेक्ट्रिक और BS-6 वाहनों का हो संचालन, केंद्र को पत्र

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को प्रदूषकों के छितराव को बाधित करने वाली प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच रही। सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया।










संबंधित समाचार