केरल: बारिश बनी मुसीबत अब तक 14 की मौत, रेल और हाईवे दोनों पर रोक
केरल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन रविवार अपराह्न तीन बजे तक स्थगित रहेगा। जबकि चेरथलई के समीप पटरियों पर पेड़ों के गिरने से अलप्पुझा और एर्नाकुलम के बीच रेल यातायात बाधित है। वहीं बारिश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोच्चि: केरल में भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन रविवार अपराह्न तीन बजे तक स्थगित रहेगा जबकि चेरथलई के समीप पटरियों पर पेड़ों के गिरने से अलप्पुझा और एर्नाकुलम के बीच रेल यातायात बाधित है। वहीं बारिश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
हवाईअड्डे की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों को इससे संबंधित पूछताछ के लिए एक आपताकालीन नियंत्रण-कक्ष का नंबर उपलब्ध कराया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि हवाई अड्डे का संचालन स्थगित रहने तक विमानों के उड़ानों के मार्गाें में बदलाव किया जाएगा।
Nilambur: Flooding in the city due to incessant rainfall in the region. #Kerala pic.twitter.com/MyU4rJ64sk
यह भी पढ़ें | दिल्ली में बारिश के बावजूद हवा गुणवत्ता ‘खराब’
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इस बीच अज सुबह चेरथलई के समीप पटरियों पर पेड़ों के गिर जाने से अलप्पुझा और एर्नाकुलम के बीच रेल यातायात बाधित है। रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों को कोट्टायम मार्ग से चलाया गया है। एर्नादु एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस को कोट्टायम से होते हुए ले जाया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि अलप्पुझा मार्ग से ट्रेन की सेवाएं अगले चार घंटों के लिए रेाक दी गई है। (वार्ता)