अजित पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दी नसीहत, कहा- इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘‘जहरीले सांप’’ संबंधी बयान पर निशाना साधा और कहा कि इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘‘जहरीले सांप’’ संबंधी बयान पर निशाना साधा और कहा कि इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगे की विवादित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने याद किया कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण ने आलोचनाओं को कैसे परिपक्वता के साथ संभाला था।
यह भी पढ़ें |
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, सोनिया गांधी पर कर दी ये टिप्पणी, उठ रही निष्कासन की मांग
कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने बृहस्पतिवार को मोदी की तुलना एक ‘‘जहरीले सांप’’ से की थी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के लिए नहीं बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए थी।
विवाद के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण ने तब परिपक्वता दिखाई थी, जब लेखक-पत्रकार पी.के. अत्रे ने उन पर कटाक्ष किया था।
यह भी पढ़ें |
राज ठाकरे ने बना डाला अजित पवार का व्यंग्यों से भरा चित्र, लोगों ने लिया मजा
उन्होंने कहा, ‘‘आज नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी थे... देश के प्रधानमंत्री या राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह का बयान देना सही नहीं लगता।’’