Akhilesh Yadav in Azamgarh: लालगंज पहुंचे अखिलेश यादव, ममता का किया बचाव
सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को आजमगढ़ के लालगंज पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: जनपद के लालगंज (lalganj) में एक निजी कार्यक्रम में शनिवार को दिन में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh-Yadav) ने कोलकाता डॉक्टर के मर्डर (Murder) के मामले में पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी (Mamta Banerje)का बचाव करते हुए कहा कि वह खुद महिला हैं। महिला का दुख दर्द समझती हैं। सीबीआई या जो भी संस्था से जांच करवाने का मामला था उन्होंने करवाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोलकाता डाक्टर मर्डर केस का मामला सारे देश में तूल पकड़ चुका है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ईवीएम को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इस मामले में राजनीति कर रही है। जो उसको नहीं करना चाहिए। इस घटना को लेकर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है।
वहीं उन्होंने मामले को यूपी में हुई घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि सोनभद्र में बेटी की साथ जो हुआ, लखनऊ में दलित महिला ने सीएम कार्यालय में आत्मदाह कर लिया। इस पर बीजेपी के लोग नहीं बोल रहे हैं। पत्रकार अगर आवाज उठाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। जेल भेज दिया जाता है।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में बढ़ा राजनीतिक तापमान: हार के बाद पहली बार जिले में पहुंचे अखिलेश यादव, जेल में बंद रमाकांत यादव से की मुलाकात
वहीं दूसरी तरफ 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार पीड़ित बच्चों की सुधि लेगी। बच्चों को न्याय मिलेगा। सरकार ने जो भेदभाव किया था उसमें सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व इतना बड़ा आंदोलन उन्होंने कभी नहीं देखा था। चाहे त्यौहार हो या आम दिन पीड़ित बच्चे लगातार आंदोलन करते रहे।