सीएम अखिलेश ने बागी मंत्री शारदा प्रताप को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त

डीएन ब्यूरो

शारदा प्रताप शुक्ला मुलायम और शिवपाल के करीबी माने जाते हैं

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार के बागी मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी

शारदा प्रताप शुक्ला मुलायम और शिवपाल के करीबी माने जाते हैं। उन्हें पिछले साल ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। अखिलेश की ताजपोशी के बाद शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट काटकर मुलायम के भतीजे और सांसद धर्मेंद्र यादव के भाई अनुराग यादव को पार्टी ने सरोजनीनगर से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का किया गया ऐलान

बाद में शारदा प्रताप शुक्ला ने बगावत करते हुए राष्ट्रीय लोक दल ज्वाइन कर ली। अब वह इसी पार्टी से चुनाव में उतर चुके हैं। इससे पहले बुधवार रात को अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक और कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सहित आठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया।










संबंधित समाचार