यूपी के बिजली संकट के बीच अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान: सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का देगी साथ

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छाये विद्युत संकट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस को करते अखिलेश यादव
कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस को करते अखिलेश यादव


कोलकाता: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण छाये विद्युत संकट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का पूरा साथ देगी। इसके साथ ही उन्होंने यूपी की जनता से एक खास अपील भी की।

कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को दूसरे दिन संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए सपा अपील करती हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें, जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। 

यह भी पढ़ें | कोलकाता में शुक्रवार को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिजली को निजी हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है। इसके लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपी वालों और बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट खुद मुख्यमंत्री ने पैदा किया है ताकि बिजली न आने से कारखाने संकट में आयें और फिर उन्हें प्राइवेट हाथों में दे दिया जाये।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का कोलकाता में बड़ा सियासी बयान, 2024 में भाजपा को हराने का बताया ये प्लान

उन्होंने कहा कि भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं? जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या सँभालेंगी? सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?










संबंधित समाचार