अक्षय कुमार यूपी में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार यूपी में खुले में शौच के खिलाफ समेत स्वच्छता अभियान के लिये योगी सरकार की योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस बात की घोषणा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार यूपी में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस बात की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम के दौरान की।
इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार और 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' की एक्ट्रेस भूमि पेंडनेकर भी नजर आई। कार्यक्रम के दौरान अक्षय ने सीएम योगी के सामने 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' फिल्म का गाना भी गाया। इसके साथ की इस कार्यक्रम में इस बात का ऐलान हुआ कि इस फिल्म को योगी कैबिनेट के सभी मंत्री एक साथ देखेंगे।
यह भी पढ़ें |
इस वजह से टाइगर श्रॉफ ने बदला अपना नाम..
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अक्षय कुमार ने रायबरेली रोड पर आज मिलेनियम स्कूल में स्वच्छता अभियान 'स्वच्छता का शंखनाद' की शुरूआत की। इस मौके पर सीएम योगी के साथ एक्टर अक्षय कुमार तथा अभिनेत्री भूमि पेडेंनकर और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
यह भी पढ़ें |
क्या यह सही है फिल्मी दुनिया में आने से पहले सोनम कपूर वेटर थीं?
यूपी में टैक्स फ्री होगा टॉयलेट एक प्रेमकथा
सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अक्षय और भूमि की आनेवाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा यूपी में टैक्स फ्री होगी।