Alamgir Alam Remand: मंत्री आलमगीर आलम को झटका, कोर्ट ने ED को दी 6 दिन की रिमांड, कल हुई थी गिरफ्तारी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है। उन्हें कोर्ट ने 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ईडी को मिली आलमगीर आलम की 6 दिन की रिमांड
ईडी को मिली आलमगीर आलम की 6 दिन की रिमांड


झारखंड: कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (16 मई, 2024) को झटका लगा है। आलम को कोर्ट ने 6 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें | ईडी की 37 करोड़ कैश की बरामदगी में बड़ा एक्शन, झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

आलमगीर आलम को उनके सहायक से जुड़े परिसर से नकदी बरामद किए जाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार (15 मई, 2024) को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें रिमांड को लेकर आज कोर्ट में पेश किया। 

यह भी पढ़ें | ED Raid: अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखंड, राजस्थान में छापे मारे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ईडी ने छह मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी में  36 करोड़ रुपये से ज्यादा जब्त किए थे। 










संबंधित समाचार