कानपुर में नशीला लड्डू खिलाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

विशाल शुक्ला

उन्नाव और कानपुर में ई-रिक्शा लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को चकेरी पुलिस ने धर दबोचा है।



कानपुर: शहर व आसपास के जिलों में आरोपी नशीला लड्डू खिलाकर ई- रिक्शा चलाने वाले लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उन्नाव और कानपुर में ई-रिक्शा लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों को चकेरी पुलिस ने दबोच लिया है।

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधिकारी

घर में किसी भी प्रकार की ख़ुशी के चलते देते थे वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें | तांत्रिक ने महिलाओं को बनाया निशाना, अंधविश्वास के दम पर लगाया लाखों का चूना

बताया जा रहा है कि शहर और आसपास के जिलों में ये लोग अपने घर में किसी भी प्रकार की ख़ुशी को लेकर पहले इ रिक्शा बुक करते थे, इस बीच रिक्शा घर व अस्पताल के लिए बुक कराकर अस्पताल या घर पहुँचते ही बच्चा होने की बात जैसी ख़ुशी जाहिर करते हुए बाहर खड़े इ रिक्शा वालों को मुँह मीठा के बहाने नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश होने पर उनसे इ- रिक्शा लूट कर मनचाहा पैसा वसूल कर इ रिक्शा को बेच देते थे।

बरामद लड्डू

आपको बता दें कि मुखबिर की सटीक सूचना पर चकेरी पुलिस की चेकिंग के दौरान जाजामऊ से तीन आरोपियों को धर दबोचा। जिनमें आरोपी राकेश मिश्रा निवासी उन्नाव, मुंशी लाल निवासी कानपुर और अनिल जायसवाल निवासी कानपुर है। पुलिस ने इनके पास से 4 ई-रिक्शा, इनोवा कार, डेढ़ लाख रूपए, 2 डिब्बे नशीले लड्डू,और 2 मोबाइल बरामद किये है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: उन्नाव में दिल दहलाने वाला हादसा, शव लेकर जा रही एंबुलेंस में सवार मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौत

क्या कहना है पुलिस का

सीओ कैंट गौरव बंस्वाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये गिरोह काफी दिन से सक्रिय था जिसमें ये लोग इ रिक्शा वालों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लूट किया करते थे। नशीले लडडू को परीक्षण के लिए जांच के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि आरोपी शहर के कैंट निवासी अनिल जायसवाल को रिक्शा बेचते थे अनिल जायसवाल के ऊपर आपराधिक मुकदमे पहले से भी हैं। फिलहाल इनके और साथियों की भी तलाश कर जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।            










संबंधित समाचार