Alia Bhatt ने शेयर की Ranbir Kapoor की क्यूट फोटो, टीशर्ट पर दिखा बेटी Raha का नाम
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से अपने अलग-अलग अवतार में कई फोटोज शेयर की हैं, लेकिन जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा वह सिर्फ एक है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
![आलिया भट्ट](https://static.dynamitenews.com/images/2024/12/19/alia-bhatts-latest-instagram-post-has-captured-the-hearts-of-her-fans-once-again/67640a60731a1.jpg)
नई दिल्ली: आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से अपने अलग-अलग अवतार में कई फोटोज शेयर की हैं, लेकिन जिस फोटो ने सबका ध्यान खींचा वह सिर्फ एक है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आलिया ने एक हिडन मैन की फोटो शेयर की है, जिसकी टीशर्ट में उनकी बेटी राहा का नाम लिखा है और साथ में विनी-द-पूह कार्टून भी लटका हुआ है। यह फोटो रणबीर कपूर की लग रही है, जिसमें उन्होंने हाथों से हार्ट बनाया है। अब इन फोटोज़ पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
आलिया ने कई फोटोज़ की शेयर
इस फोटो के अलावा आलिया ने और भी कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें से एक फोटो में आलिया गोल्डन कलर के वन शोल्डर गाउन में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उन्होंने हेयर बन बनाया हुआ है।
यह भी पढ़ें |
आलिया भट्ट ने कहा, ब्वायफ्रेंड के बारे में सवाल ना पूछें
![](/images/2024/12/19/alia-bhatts-latest-instagram-post-has-captured-the-hearts-of-her-fans-once-again/d1zULUOSEpPd6fne0DIDPJUNSgDbLcwkoCA0NXIv.jpg)
दूसरी फोटो में आलिया मिरर सेल्फी नज़र लेती आ रही हैं। इस फोटो में वह जिम फिट में नज़र आ रही हैं, जिसमें उनका फेस नज़र नहीं आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने वर्कआउट करती हुई एक वीडियो शेयर की है।
पांडा के साथ नज़र आईं आलिया
एक फोटो में आलिया दो पांडा के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
![](/images/2024/12/19/alia-bhatts-latest-instagram-post-has-captured-the-hearts-of-her-fans-once-again/ot8QIy9zW1qlN7EySYzl8NjfRwgrCHe8sD95NJ8i.jpg)
इसके साथ ही आलिया ने एक प्लेइंग कार्ड की फोटा भी शेयर की है, साथ ही उन्होंने एक सनसेट भी फोटो भी शेयर की है जिसमें वह मेसी हेयर में नज़र आ रही हैं।
यह भी पढ़ें |
आलिया की मुरीद हैं अक्षरा हासन..
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं। वह यशराज फिल्म्स की जासूसी थ्रिलर 'अल्फा' में शरवरी के साथ नज़र आएंगी।
शिव रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' पर काम कर रही हैं, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं।