यूपी में कुछ भी हो सकता है, थाने के अंदर भाजपा विधायक की पिटाई

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में उनके साथ मारपीट की गयी और कपड़े फाड़े गये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..



अलीगढ़: अलीगढ़ इगलास से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। एमएलए ने पुलिस पर उनके साथ थाने के अंदर मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस पर विधायक के इस आरोप  के बाद थाने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गये और उन्होंने थाने के घेराव कर लिया। मामला बिगड़ता देख थाने के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। 

BJP विधायक राजकुमार

भाजपा विधायक राजकुमार का कहना है कि गोंडा थाने के तीन दरोगाओं ने उनको थाने के अंदर पीटा और बदसलूकी की। इस दौरान पुलिस ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए। विधायक के मुताबिक इस दौरान उनके साथ उनके एक सहयोगी भी थे, पुलिस ने सहयोगी के साथ भी मारपीट की।

यह भी पढ़ें | Ballia Firing and Murder: बलिया हत्याकांड में सवालों में यूपी पुलिस, फायरिंग के आरोपी की मदद का गंभीर आरोप

विधायक का कहना है कि वह एबीवीपी के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट प्रकरण के संबंध में बातचीत के लिये थाने गये थे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। लेकिन यह बातचीत मारपीट में बदल गयी। इसके लिये उन्होंने पुलिस को दोषी माना है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

जैसे ही भाजपा विधायक ने मारपीट की बात कही, वैसे ही वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और थाने को घेर लिया। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। वहां का माहौल तनावपूर्ण बताया जाता है।
 

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायकों में मारपीट, एक-दूसरे के कपड़े फाड़े, असित मजूमदार को ले जाया गया अस्पताल, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार