Crime in UP: अलीगढ़ महोत्सव में स्टॉल चला रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, कृषि मेले में दहशत

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ वार्षिक व्यापार एवं कृषि मेला में उस समय दहशत फैल गई, जब वहां हथियारों से लैस बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़ महोत्सव में स्टॉल चला रहे व्यापारी की हत्या
अलीगढ़ महोत्सव में स्टॉल चला रहे व्यापारी की हत्या


अलीगढ़: अलीगढ़ वार्षिक व्यापार एवं कृषि मेला में स्टॉल चला रहे एक व्यापारी की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह हुई इस हत्या की इस वारदात के बाद से अलीगढ़ महोत्सव में दहशत का माहौल है। हत्यारोपियों का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।  

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी नुमाइश में इटावा निवासी 50 वर्षीय व्यापारी देवेंद्र ने मेले में बेकरी का सामान बेचने के लिए एक स्टॉल लगाया था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने देवेंद्र को गोली मार दी

यह भी पढ़ें | सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

गोली लगने से घायल नानखटाई व्यापारी देवेंद्र को वहां के दुकानदार और पीड़ित परिजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। पुलिस किसी पुरानी दुश्मनी की भी छानबीन कर रही है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी










संबंधित समाचार