मराठा आरक्षण पर चर्चा के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई : अजित पवार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को मुंबई में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार


मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को मुंबई में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंबई से लगभग 380 किलोमीटर दूर कोल्हापुर शहर में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मराठा समुदाय को आरक्षण देते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अन्य पिछड़ा वर्ग प्रभावित न हो। केवल चर्चा और बैठकों से ही इस मुद्दे का समाधान होगा।’’

यह भी पढ़ें | छगन भुजबल का मराठा आरक्षण परआया बयान, मैं अभी भी एक मंत्री हूं

उन्होंने कहा कि आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को मुंबई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पिछले 13 दिनों से इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार और जारांगे के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: अजित पवार ने बोरवणकर के दावे को किया खारिज, बोले- नहीं दिया था कोई निर्देश

 










संबंधित समाचार