महराजगंज: फरेंदा में सांसद खेल स्पर्धा की सभी तैयारियां पूरी, कल से होंगे विभिन्न खेल
सांसद खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन जयपुरिया मिनी स्टेडियम में 13 एवं 14 फरवरी को किया जाएगा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): 13 एवं 14 फरवरी को जयपुरिया मिनी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां से विजेता टीमें जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
12 फरवरी की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया गया है।
खेल मैदान का निरीक्षण
कल से प्रारंभ होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के खेल संयोजक नरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने खेल मैदान का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सीएचसी फरेंदा का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी, गंदगी देख डीएम ने लगाई फटकार, दिए ये जरूरी दिशा निर्देश
उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
रजिस्ट्रेशन
लेखांकन समिति के संयोजक अरविंद कुमार गौड़ ने बताया कि 100 मी0 बालिका दौड़ में कुल 31 एवं 42 पुरूष खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया गया है जबकि 200 मी0 बालिका दौड़ में 24 एवं 41 पुरूष खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।
400 मी0 दौड़ में 12 बालिका एवं 23 पुरूष तथा 800 मी0 दौड़ में 7 बालिका एवं 16 पुरूष खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नगर पंचायत ने सही कराए खेल मैदान, 13 से होगी सांसद खेल स्पर्धा
इसी प्रकार लंबी कूद में कुल 25, ऊंची कूद में 23, शाॅटपुट में 15, कुश्ती में 3, कबड्डी में 28, खो-खो में 15 टीम, वालीबाॅल में 16 टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।