Uttar Pradesh: प्रयागराज की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, मजदूर की मौत, तीन झुलसे, दो की स्थिति नाजुक

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग झुलस गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू  (फाइल फोटो)
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग की चपेट में फैक्ट्री में काम करने वाले चार मजदूर आ गये। बुरी तरह झुलसे एक मजदूर की मौत हो गई। झुलसने वाले तीन मजूदरों में से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। झुलसे मजदूरो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आग लगने की यह घटना प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के बसवार रोड स्थित धनुआ गांव की है। यहां स्थित जय महाबीर नाम की पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। फायर ब्रिगेड समेत पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाती, तब तक फैक्ट्री में काम करने वाले चार लोग आग की जद में आ चुके थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत

बुरी तरह झुलसे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस फैक्ट्री का मालिक लक्ष्मण प्रसाद नामक व्यक्ति बताया जाता है, जो अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर मोहल्ला निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि पटाखा फैक्ट्री वैध थी या अवैध। इसके लिये लक्ष्मण प्रसाद को भी पूछताछ के लिये बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें | Blast in UP Firecracker Factory: यूपी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई घायल

बता दें कि नीरव मोदी को प्रत्यर्पण वॉरंट पर 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था। 










संबंधित समाचार