इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ में सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शहर के अहिमामऊ इलाके में नहर से लगी हुई सिंचाई विभाग की जमीन पर एक बिल्डर द्वारा अतिक्रमण किये जाने की प्रारंभिक जांच चार महीने में पूरी करने का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लखनऊ: सिंचाई विभाग की जमीन
लखनऊ: सिंचाई विभाग की जमीन


लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने शहर के अहिमामऊ इलाके में नहर से लगी हुई सिंचाई विभाग की जमीन पर एक बिल्डर द्वारा अतिक्रमण किये जाने की प्रारंभिक जांच चार महीने में पूरी करने का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत ने सीबीआई को प्रांभरिक जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह सौंपने का निर्देश दिया तथा मामले की सुनवाई के लिए पांच मई की तारीख मुकर्रर की।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिंदूरिया में चला बुलडोजर, कई दुकान और मकानों को किया गया ध्वस्त, जानिये पूरा मामला

न्यायमूर्ति डीके सिंह की पीठ ने बी के सिन्हा एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया।

 

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश.. क्रिसमस और नव वर्ष पर कानून-व्यवस्था को करें चुस्त-दुरुस्त










संबंधित समाचार