मथुरा के जवाहरबाग कांड में हुई 28 मौतों की जांच सीबीआई के हवाले
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा के जवाहरबाग पार्क में हुई गोलीबारी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा के जवाहरबाग पार्क में हुई गोलीबारी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए हैं। जवाहरबाग पार्क में हुई गोलीबारी में पिछले साल जून में 28 लोगों की मौत हो गई थी।
उच्च न्यायालय ने इस घटना पर नौ याचिकाओं का निपटारा करते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया।
मामले की सुनवाई 20 फरवरी को पूरी हो गई थी और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में स्वाधीन भारत विधिक वैचारिक सत्याग्रह संस्था के सदस्य लगभग दो साल तक सरकारी पार्क पर अतिक्रमण किए हुए थे।
पुलिस ने अदालत के फैसले के बाद दो जून को उनसे पार्क खाली करवाने की कोशिश की। इस दौरान रामवृक्ष यादव के समर्थकों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एसपी सिटी मुकुल दिवेदी और एक थानेदार की भी जान चली गई थी। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
दाखिले में घूस लेने के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच का अदालती आदेश