इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश; ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा जन्मभूमि में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को एक अहम आदेश देते हुए कहा कि मथुरा जन्मभूमि में भी ज्ञानवापी मस्जिद की तरह वीडियोग्राफी सर्वे किया जाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: मथुरा जन्मभूमि को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाया। उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही मथुरा जन्मभूमि का वीडियोग्राफी सर्वे करने का आदेश दिया। कोर्ट ने चार माह के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे को जमा कराने का निर्देश दिया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश- ज्ञानवापी मस्जिद की तरह मथुरा जन्मभूमि में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे#allahabadhighcourt pic.twitter.com/007AZ894b5
यह भी पढ़ें | Gyanvapi Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वेक्षण को मंजूरी, जानिये पूरा अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 29, 2022
मथुरा जन्मभूमि को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने यह आदेश दिया है।
कोर्ट ने वीडियोग्राफी के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को कमिश्नर और दो अधिवक्ताओं को सहायक कमिश्नर के रूप में नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। इस सर्वे कमीशन में वादी और प्रतिवादी के साथ सक्षम अधिकारी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर