Allu Arjun को मिली राहत, हाई कोर्ट ने दी अंतरिम ज़मानत

डीएन ब्यूरो

संध्या थिएटर में हुई एक महिला की मौत के मामले में एक्टर को हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम ज़मानत दे दी गई गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन


नई दिल्ली: संध्या थिएटर में हुई एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया था। अब एक्टर को हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम ज़मानत दे दी गई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अपनी गिरफ्तारी के बाद एक्टर ने हाई कोर्ट का रुख किया और अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की। तेलंगाना हाई कोर्ट ने संकेत दिया कि वह अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देगा। बार और बेंच ने न्यायाधीश के हवाले से कहा, "हम निश्चित अवधि के लिए अंतरिम जमानत देंगे और उन्हें इस बीच उचित उपाय का लाभ उठाने देंगे।" 

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर को हैदराबाद पुलिस ने एक्टर को घर से गिरफ्तार किया और हैदराबाद की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

यह भी पढ़ें | जानिये बॉलीवुड में कब काम करेंगे अल्लू अर्जुन, स्टार ने किया ये बड़ा खुलासा

क्या है मामला? 

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर में पहुंच गए थे, जिससे थिएटर में भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई।

महिला के परिवार से मिले थे अल्लू अर्जुन

यह भी पढ़ें | Allu Arjun Viral Video: अल्लु अर्जुन का 'झूकेगा नहीं' वीडियो फिर हुआ वायरल, न्यूयॉर्क के मेयर पर चढ़ा 'पुष्पा' का रंग

बता दें कि भगदड़ में हुई महिला की मौत के बाद, एक्टर और उनकी टीम ने शोक भी जताया था और वह महिला के परिवार वालों से मिलने भी पहुंचे थे। इसके अवाला अल्लू अर्जुन में महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का भी वादा किया था। 
 










संबंधित समाचार