आलोक वर्मा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 29 तक टाली सुनवाई.. छुट्टी पर भेजने पर उठाये थे सवाल

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किसलिये गर्माया आलोक वर्मा का विवाद

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रमुख आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर तक के लिए टाल दी है। 

यह भी पढ़ें: सबरीमला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई अगले साल 22 जनवरी को

वर्मा ने केन्द्र सरकार के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उन्हें छुट्टी पर भेजा दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की एक खंडपीठ ने कहा, “हम 29 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेंगे।”

यह भी पढ़ें | CBI विवादः CVC ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सीलबंद लिफाफे में पेश की जांच रिपोर्ट..

वर्मा ने सोमवार को शीर्ष अदालत में सील बंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल किया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा “हम नहीं जानते कि आप में से कोई भी इस सुनवाई के हकदार हैं।” उन्होनें 29 नवंबर तक सुनवाई को टाल दिया।

यह भी पढ़ें: CBI विवादः CVC ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सीलबंद लिफाफे में पेश की जांच रिपोर्ट..

यह भी पढ़ें | न्यायमूर्ति माहेश्वरी, न्यायमूर्ति खन्ना ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

गौरतलब है कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग में श्री वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है। उसके बाद अदालत ने श्री वर्मा से इस संबंध में अपना जवाब देने को कहा और श्री वर्मा ने कल अपना जवाब अदालत को पेश किया।(वार्ता)










संबंधित समाचार