Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने फिर पकड़ी स्पीड, श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना, जानिये ये अपडेट
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनंतनाग में पहलगाम और गांदरबल में बालटाल मार्ग से संचालित यह तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और अभी तक 3.20 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार सुबह 141 वाहनों के काफिले में 3,691 तीर्थयात्रियों का 21वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना हुआ।’’
उन्होंने बताया कि 2,203 श्रद्धालु गुफा मंदिर तक जाने के लिए पहलगाम मार्ग की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि 1,488 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर की तरफ जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह, जम्मू से 6,200 से अधिक श्रद्धालु रवाना