अंबेडकर नगर: होली पर हर जगह होगी जगमगाहट, त्योहारों में मिलेगी निर्बाध बिजली
अंबेडकरनगर जिला प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनदर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक कर कई निर्देश जारी किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि आगामी होली के त्योहार को देखते हुए पूरे जनपद में 24 घंटे की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है, जो 27 मार्च तक जारी रहेगी।
शासन से यह भी आदेश प्राप्त हुआ है कि बिना किसी पूर्व सूचना दिए कनेक्शन न काटे जाए। आमजन को यदि विद्युत से किसी प्रकार की कोई समस्या, शिकायत है तो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर, अधीक्षण अभियंता विद्युत और अधिशासी अभियंता विद्युत के नंबर आमजन की सुविधा के लिए जारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
अंबेडकर नगर: शादी में फास्ट फूड खाने से 70 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में इलाज जारी, क्षेत्र में हड़कंप
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें और किसी प्रकार की फाल्ट होने पर उसे तत्काल ठीक कराएं। यदि किसी कर्मचारी द्वारा अनाधिकृत रूप से धन की मांग की जाती है तो दिए गए नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि त्योहारों के मद्देनजर विशेष चौकसी की आवश्यकता है और दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्ण निभाएं अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: होली के त्योहार से पहले फरेन्दा पुलिस ने पूरे कस्बे में किया फ्लैग मार्च, लोगों से की अपील
विद्युत विभाग द्वारा आम जनमानस को सचेत किया गया है कि वह होलिका दहन ट्रांसफार्मर के निकट और विद्युत तारों के नीचे न करें। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत और संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी महत्वपूर्ण उपस्थित रहे।