अंबेडकरनगर: सपा नेता और लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी का भाजपा पर बड़ा हमला

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है। तीन चरण के चुनाव में उसे अपनी हार दिखने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा के लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी
सपा के लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी


अंबेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रभारी अंबिका चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है। तीन चरण के चुनाव में उसे अपनी हार दिखने लगी है। इसलिए वह चुनाव को दूसरे तरफ  ले जाना चाहती है, लेकिन देश की जनता उनके बातों में अब नहीं आने वाली है और इनको विदा करने का मन बना लिया है।

अंबिका चौधरी ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद भाजपा को अपनी हार दिखने लगी है। इसलिए वह जरूरी मुद्दों पर बात न करने चुनाव को दूसरी तरफ ले जाना चाहती है। यह लोकसभा चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है।

यह भी पढ़ें | सपा के दो पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ हुए भाजपा में शामिल

उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को बचाने वाला चुनाव है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। इंडिया गठबंधन के लोग संविधान को बचाना चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि हमारी सत्ता आती है तो जातीय जनगणना कराएंगे। दो माह के अंदर 30 लाख नौकरियों के  प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।देश में किसान का मुद्दा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। मंहगाई का मुद्दा है, लेकिन भाजपा इन मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा के प्रत्याशी लालजी वर्मा अनुभवी नेता हैं। कई बार मंत्री रह चुके है और इस जिले में कई विकास का काम किए हैं। सामाजिक रूप से भी लोगों में उनकी पकड़ है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का खुलासा, कहा- सपा सरकार के कार्यकाल में यूपी के विकास के लिये केन्द्र ने नहीं दिया एक भी रुपया

उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने काल में सभी लोगों के लिए काम किया है। इसलिए यहां पर सपा की जीत निश्चित है। सपा के जो विधायक भाजपा के पक्ष में गए हैं उनकी मजबूरी है। वह खुद बचने के लिए गए हैं उनके जाने से चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस दौरान पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव समेत सपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार