अंबेडकरनगर: सडक़ हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सोमवार को एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सडक़ हादसे में शिक्षक की मौत
सडक़ हादसे में शिक्षक की मौत


अंबेडकरनगर: जनपद में एक बाइक सवार शिक्षक को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे में हुए शिक्षक के निधन पर क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मऊ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ईपुर जाफरगंज निवासी अशोक यादव (36) मालीपुर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सैरपुर उमरन में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी तीव्र गति से आ रही चार पहिया वाहन मालीपुर थानाक्षेत्र के सैदपुर भीतरी गांव के निकट जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई।

मौका पाकर चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया।  घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल शिक्षक को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत

शिक्षक के निधन पर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र देव पांडे, अनिल कुमार, मोहम्मद हसन आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि चार पहिया वाहन पर महाराष्ट्र का नंबर अंकित है। गाड़ी को थाने लाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 










संबंधित समाचार