उप्र में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी
भदोही में कुछ अराजक तत्वों ने होली से एक रात पहले बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भदोही (उप्र) : भदोही में कुछ अराजक तत्वों ने होली से एक रात पहले बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले के कोइरौना थाना इलाके के भीखी पुर गांव की दलित बस्ती में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की सूचना पर लोगों में आक्रोश फैल गया।
यह भी पढ़ें |
आंबेडकर की प्रतिमा पर 400 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानिये पूरा योजना
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आधी रात के करीब कुछ लोगों ने चार फुट ऊंचे चबूतरे पर लगी प्रतिमा को तोड़ दिया। इसकी देखरेख करने वाले विमलेश गौतम ने आज सुबह टूटी हुई प्रतिमा को देखा तब तक वहां अन्य लोग भी पहुंच गए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
कोइरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि उसी स्थान पर चार फुट ऊंची नई प्रतिमा लोगों के सहयोग से स्थापित कर दी गई है।
उन्होंने बताया इस सम्बन्ध में विमलेश गौतम की तरफ से दी गई शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: बाबा साहव की मूर्ती तोड़ने पर बवाल, प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को दी धमकी
मौर्या ने बताया गांव में पूरी तरह शांति बनी हुई है ।