महराजगंज: मरीजों को स्वास्थ्य मुहैया कराने वाली एंबुलेंस हो रही कबाड़, सांसत में मरीजों की जान

डीएन संवाददाता

सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वर्षों से खराब पड़े एंबुलेंस जंग खा कर कबाड़ हो रहें है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कबाड़ हो रही एंबुलेंस
कबाड़ हो रही एंबुलेंस


सिसवा (महराजगंज): कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वर्षों से खराब पड़े एंबुलेंस जंग खा रहे हैं, वहीं मरीज परेशान है। सिसवा सीएचसी परिसर में वर्षों से सड़ रहे एंबुलेंस से विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है।

बता दें कि कई वर्षों से खराब पड़ा एंबुलेंस कबाड़ में तब्दील हो चुका है। एंबुलेंस के टायर व अन्य पुर्जे पूरी तरह से गल चुके हैं। जिससे एक तरफ सरकार को चूना लग रहा है वहीं दूसरी तरफ मरीजों को आकस्मिक सेवा के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: महराजगंज में तेज़ रफ्तार टैम्पो सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिरा, ड्राइवर सहित 2 घायल

अब सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य विभाग उत्तम सुविधा देने का ढिंढोरा पीटता है तो कबाड़ बन रहे इन एंबुलेंस को दुर्दशा से आखिरकार मुक्ति क्यों नहीं दिलाता।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive महराजगंज: डॉक्टरों के अभाव में सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार, कौन करेगा इलाज

इस बारे में सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि एंबुलेंस निस्तारण की प्रक्रिया जिला मुख्यालय से होती है, विभाग को सूचना भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार