Corona Vaccine: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका ने कही ये बड़ी बात
पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही है, इस बीच अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
वॉशिंगटनः पूरी दुनिया कोरोना काल से परेशान है। हर देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुट गई है। इस बीच अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही है।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: अमेरिका में भी मिली फाइजर के कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रम्प ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात
अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले साल जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए चार करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी।
यह भी पढ़ें |
Pfizer Corona Vaccine: अमेरिका में फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को FDA ने दी मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने कहा है- हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोना वायरस की चार करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका दो करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंत लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।