व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने कही बड़ी बात ईरान को लेकर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन पश्चिमी एशिया (खाड़ी क्षेत्र) में सभी अमेरिकी युद्धों का अंत करने की दिशा में काम कर रहा है।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन पश्चिमी एशिया (खाड़ी क्षेत्र) में सभी अमेरिकी युद्धों का अंत करने की दिशा में काम कर रहा है। व्हाइट हॉउस से मंगलवार रात को जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री ट्रंप ने कांग्रेस के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान कहा जैसा की हम अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करने के लिए करता है, उसी तरह से हम पश्चिमी एशिया में अमेरिका के युद्धों को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं।
LIVE: President @realDonaldTrump Delivers #SOTU2020 https://t.co/nmXMJJ4lQO
यह भी पढ़ें | किंग सलमान ने अमेरिका के साथ सहयोग का दिया निर्देश
— The White House (@WhiteHouse) February 5, 2020
यह भी पढ़ें: ट्रंप के शांति योजना पर सुरक्षा परिषद में होगी चर्चा
गौरतलब है कि अमेरिका ने बगदाद अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन जनवरी को एक अभियान में ईरानी कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी शिया लड़ाका नेता अबू मेहदी मुहंदिस को मार डाला था जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया था। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
International News: इराक को दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती करेगा अमेरिका