अमेरिका ने 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा

डीएन ब्यूरो

अमेरिका प्रशासन ने अगले वित्तय वर्ष में 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: अमेरिका प्रशासन ने अगले वित्तय वर्ष में 18 हजार शरणार्थियों के पुनर्वास का प्रस्ताव रखा है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिका ने वित्त वर्ष 2020 में 368,000 से अधिक नए शरणार्थियों और शरण के दावों को प्राप्त करने का अनुमान लगाया है जिनमे से 18 हज़ार शरणार्थियों के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | International News: अमेरिका सहयोगियों के साथ मिलकर मध्यम दूरी की मिसाइल तैनात करेगा- एस्पर

यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प की मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भारत का रुख स्पष्ट

यह भी पढ़ें | किंग सलमान ने अमेरिका के साथ सहयोग का दिया निर्देश

एक अधिकारी ने बताया कि शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए सरकार संसद में भी सलाह मशविरा भी करेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार