Turtles Smuggling in Amethi: दुर्लभ कछुओं की तस्करी में दो महिला सहित 5 गिरफ्तार, 79 कछुए बरामद
पुलिस ने सुल्तानपुर से तस्करी कर ले जाए जा रहे कछुओं के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से छोटे-बड़े 79 कछुए बरामद किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: सुल्तानपुर से तस्करी कर कोलकाता ले जाए जा रहे भारी मात्रा में कछुओं के साथ दो महिला सहित पांच तस्कर पकड़े गए हैं। अमेठी पुलिस, एसओजी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह कछुए बैग में भरकर ले जाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अवैध वसूली में शामिल तीन सिपाही हुए सस्पेंड, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को इनपुट मिले थे कि कुछ तस्कर सुल्तानपुर से अमेठी होकर ट्रेन के जरिए कोलकाता कछुओं की तस्करी कर ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 3 माफियाओं को किया गिरफ्तार
इस पर अमेठी पुलिस, एसओजी व वन विभाग की टीम ने सक्रिय हुई। टीम ने इनपुट के मुताबिक अमेठी बाईपास के पास एक आटो रिक्शा रोका। उस पर सवार लोगों से पूछताछ की और तलाशी ली तो कछुआ तस्करी का बड़ा मामला प्रकाश में आया।