अमेठी: दबंगों ने की गर्भवती महिला से मारपीट, जिला अस्पताल में इलाज जारी

डीएन ब्यूरो

अमेठी में मामूली विवाद में दबंगों ने एक गर्भवती महिला को उसके घर से निकाल कर सड़क पर पिटाई कर दी। दबंगो की पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल महिला का इलाज जारी
घायल महिला का इलाज जारी


अमेठी: (Amethi) मामूली विवाद में दबंगों ने एक गर्भवती महिला (Pregnent Woman) को उसके घर से निकाल कर सड़क पर पिटाई कर दी। दबंगो की पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

गर्भवती महिला की सड़क पर पिटाई

यह भी पढ़ें | Crime in Amethi: मामला बिगड़ता देख मौके से लौटी पुलिस, ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चलने से दस घायल

मामला जामो थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का है जहां के रहने वाले कपिल की गर्भवती पत्नी पिंकी को मामूली विवाद के बाद पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने घर से निकालकर बीच सड़क पिटाई कर दी। इस दौरान एक महिला पिंकी के पेट पर भी बैठी नजर आई। घटना के बाद परिजनों ने पिंकी को जामो सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

वीडियो वायरल

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बबलू को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: अमेठी में दबंगों ने पूर्व फ़ौजी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया किया लहूलुहान

मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

पूरे मामले पर जामो एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि दो नाम नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार