अमेठी: यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिये कार्यशाला का आयोजन
जिले के सैंट पॉल इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। पूरी खबर..
अमेठी: पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मौदहा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में सैंट पॉल इंटर कॉलेज मौदहा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम
इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मौदहा ने छात्र-छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि वो वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। वहीं बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: कृषकों की एक दिवसीय कार्यशाला का डीएम व कारागार राज्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
उन्होंने छात्रों को डायल 100 पुलिस ऐप्प और 1090 हेल्पलाइन के बारे में भी छात्र-छात्रों को जानकारी दी। इस मौके पर थाना प्रभारी मौदहा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।