अमेठी: जिलाधिकारी ने दिए आदेश ब्लाक स्तर पर लगेंगे राष्ट्रीय वयोश्री के शिविर
कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय वयोश्री की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने प्रत्येक ब्लॉक में राष्ट्रीय वयोश्री गोष्ठी का आयोजन करने के निर्देश दिये। पूरी खबर..
अमेठी: कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वयोश्री बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी गौतम ने सभी विकास खंड अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में 18 जून से लेकर 4 जुलाई तक शिविर आयोजित कराने के निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शकुंतला गौतम ने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं बीपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को कई तरह के जरूरत के उपकरण दिए जाएंगे, जिसमें चश्मा, कृत्रिम दांत, कान की मशीन, टाइपाड, बैसाखी व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, एल्बो, फोल्डिंग छड़ी, बेल्ट, एमएसआईइटी किट आदि उपकरण शामल हैं।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर की सरकारी योजनाओं की समीक्षा.. दिए कई निर्देश
जिले में राष्ट्रीय वयोश्री शिविर का आयोजन शाहगढ़, जामो, अमेठी, संग्रामपुर, भादर, भेटुवा, मुसाफिरखाना, शुकुल बाजार, जगदीशपुर, तिलोई, सिंहपुर और बहादुरपुर में 18 जून से लेकर 4 जुलाई तक प्रत्येक ब्लॉक में किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के अलावा अपर जिला अधिकारी ईश्वरचंद, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, सीएमओ राकेश मोहन श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण.. मिली कई खामियां