अमेठी: सिंचाई बंधु बैठक में किसानों ने डीएम को सुनाया दुखड़ा, समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई बन्धु बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में किसानों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निराकरण के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी
बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी


अमेठी: जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक में किसानों ने सिल्ट सफाई, खेतों तक पानी न पहुंचने समेत कई समस्याओं का रोना रोया। जिलाधिकारी ने सभी किसानों की शिकायतों से गंभीरता से सुना औह संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निरारण के आदेश जारी किये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड 41 व 49 को जनपद की सभी नहरों व रजबहों की सिल्ट सफाई व पानी पहुंचाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: अमेठी: जहां हुई थी भाई की हत्या.. बदमाशों ने वहीं युवक को भी मौत के घाट उतारा 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जिलाधिकारी ने नन्हें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया

बैठक में आये किसान भवानी प्रसाद तिवारी ने जिलाधिकारी से नहर की पटरी खराब हो जाने व आवागमन बाधित होने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता खण्ड 49 को नहर की पटरी की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने किसान रामकरन उपाध्याय द्वारा शाहमऊ रजबहा से निकले नाले पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सहायक अभियन्ता को क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी ड्रेनों की सिल्ट सफाई कराने के साथ ही टेल तक पानी पहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में किसानों द्वारा आवारा पशुओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि सभी विकास खण्डों में भूमि चिन्हित कर ली गयी है और जल्द ही पशु आश्रय के निर्माण का कार्य कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें | अमेठी: डीएम ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ, 51 प्रजातियों के 11 सौ पौधे रोपे गये, 37 लाख का लक्ष्य

यह भी पढ़ें: अमेठी: पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार, 29 बाइकें बरामद 

बैठक के दौरान सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड 41 जेएन वर्मा, सहायक अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड 49 सीपी वर्मा, अभिशासी अभियन्ता जलनिगम, रमाशंकर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु, गिरीश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, अवधेश शुक्ला अध्यक्ष ऊसरापुर, रामकुमार पाण्डेय सहित प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार