अमेठी: मारपीट से घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों और ग्रामीणों का सड़क पर हंगामा
बीते दिनों भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: बीते दिनों भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: खूंखार सांड के हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
मौत के बाद ग्रामीण उतरे सड़को पर
भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सादीपुर के चौराहे पर कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में गाजनपुर गांव निवासी दिलीप सिंह घायल हो गए थे। जिन्हे स्थानीय अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान दिलीप सिंह की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों के साथ नेवादा गांव के पास सड़क पर उतर गए।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: घर के दरवाजे में उतरे करंट से युवक की मौत, गांव में हड़कंप
पुलिस ने संभाला मोर्चा
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीएम प्रीति तिवारी सीओ अतुल सिंह भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष तनुज पाल व आसपास के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हो गया।